7 ऐसे कृषि से सम्बंधित व्यवसाय जिनको कम लागत में शुरुआत कर बहुत मुनाफा कमा सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों,
जैसा की भारत की अर्थव्यस्था में कृषि का योगदान हमेशा से ही रहा है। और भारत की 67 प्रतिशत जनसँख्या कृषि व कृषि से सम्बंधित व्यवसायों पर ही निर्भर है। इसी को देखते हुए आज हम बात करेंगे 7 ऐसे कृषि सम्बंधित व्यवसाय जो की कृषि से कृषि से सम्बंधित हैं और आप इनको काफी कम लागत में शुरू कर बहुत अच्छा प्रॉफिट बना सकते है।
तो चलिए शुरू करते हैं-

Krishi Tech

  • वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद ) का व्यवसाय

Krishi Tech
Vermi Compost

वर्मी कम्पोस्ट का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसको आप काफी कम लागत में शुरुआत कर सकते हैं। इसको आप 10x10 वर्गफुट जमीन और करीब 10 किलोग्राम केंचुआ से ही शुरुआत कर सकते हैं। वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए यदि आप चाहें तो पास के कृषि विभाग या अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में जाकर फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप आइसीनिया फेटिडा केंचुआ ले सकते हैं, ये केंचुए हर तरह का वातावरण सहन कर सकते हैं और इनकी प्रजनन क्षमता भी अधिक होती है। ये बहुत ही कम समय में वर्मी कम्पोस्ट बनाकर तैयार कर देते हैं।
वर्मी कम्पोस्ट करीब 2 माह में तैयार हो जाती है जिसे आप करीब 7 से 10 रूपये किलो तक बेंच सकते हैं। इसी के साथ-साथ आप केंचुआ भी 200 से 300 रूपये प्रति किलो तक बेंच कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।

  • मशरुम का व्यवसाय


यदि हम बात करें मशरूम की खेती के व्ययसाय की तो इसको हम काफी कम लागत में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक 10x10 वर्गफुट का झोपडी या कच्चा कमरा चाहिए जिससे आप मशरूम की खेती की शुरुआत कर सकते हैं और इसको बहुत बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं।मुख्य रूप से 3 प्रकार के मशरूम की ज्यादा डिमांड रहती है-
1. सफ़ेद बटन मशरूम- यह मशरुम थोड़ा महंगा रहता है और इसको उगाना भी थोड़ा कठिन रहता हैं, क्योंकि इसमें बहुत अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इसकी डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा रहती है।
2. मिल्की मशरुम- यह मशरुम सफ़ेद बटन मशरुम से सस्ता रहता है, इसकी डिमांड अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग रहती है
3. ओएस्टर मशरुम - यह मशरूम मिल्की मशरुम से सस्ता रहता है और इसको उगाना ज्यादा कठिन नहीं है, इसकी भी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है।
मशरूम की खेती अक्टूबर से मार्च के बीच कर सकते हैं। मशरुम की खेती में लगने वाला स्पान आप मार्केट से खरीद कर मशरुम की खेती कर सकते हैं। मशरुम की खेती से आप 10 गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।


  • फूलों का व्यवसाय
यदि देखा जाये तो आज के समय में फूलों की डिमांड बहुत ज्यादा है, क्योंकि आज किसी भी फंक्शन, त्यौहार, कोई भी कार्यक्रम हो सब जगह फूलों की जरूरत किसी न किसी रूप में जरूर होती है।

फूलों का व्यवसाय आप फूल खरीद कर या फिर अपने खेत में फूल उगाकर भी कर सकते हैं।
यदि आप फूलों को उगाते हैं तो आपको इस व्यवसाय में ज्यादा फायदा होगी, क्योंकि खरीदने पर फूल कुछ महंगे पड़ते हैं, लेकिन आप शुरुआत फूलों को खरीद कर ही करें बाद में डिमांड के हिसाब से आप खुद फूलों को उगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

  • कीटनाशक का व्यवसाय 

कीटनाशक दवा का व्यवसाय आज के समय में बिना कीटनाशक डाले किसी भी प्रकार की खेती करना संभव नहीं हो पा रहा है। आज इतने प्रकार के कीट व रोग फसलों पर लगते हैं की बिना कीटनाशक फसलों को नहीं बचा पाते हैं।
आज भारत में कीटनाशक की इतनी डिमांड है की इसका व्यवसाय 2022 में 229.4 अरब रुपये का पहुँच गया है और वर्ष 2034 तक 342.3 अरब रुपये पहुँचने की संभावना है। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की भारत में कीटनाशक की कितनी डिमांड है, और आप इस व्यवसाय से कितना पैसा कमा सकते हैं।
कीटनाशक के व्यवसाय की शुरुआत आप 50 हजार से कर सकते हैं और इसको आप बहुत बड़े स्तर तक ले कर जा सकते हैं। इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी जिसको आप अपने क्षेत्र के कृषि विभाग से बनवा कर दुकान डाल सकते हैं।

  • उर्वरक खाद का व्यवसाय
Krishi Tech
यदि हम बात करें उर्वरक (फ़र्टिलाइज़र) खाद की तो इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है, कभी कभी तो ऐसा भी होता है की उर्वरक खाद खरीदने के लिए किसानों को बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आपको कभी भी घाटा नहीं हो सकता बस आप उधारी न करें तो।आज बिना डी ए पी यूरिया के किसान को उत्पादन ही नहीं मिलता, और लगभर हर किसान को इसकी जरूरत तो पड़ती ही है इसलिए इसका व्यवसाय बढ़ता ही जा रहा है।इसके लिए भी आपको उर्वरक का लाइसेंस चाहिए जो की आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने क्षेत्र के कृषि विभाग में अप्लाई करके प्राप्त कर सकते हैं, और स्वयं की दुकान डालकर अधिक मुनाफ़ा कमा सकते है।

  • मुर्गी पालन का व्यवसाय

यह व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिससे आप काफी कम समय बहुत अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह व्यवसाय बिना प्रशिक्षण के शुरू नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसके लिए प्रशिक्षण और अनुभव की आवश्यकता होती है तो यदि आप चाहे तो किसी प्रशिक्षित व्यक्ति के पास जाकर सलाह एवं सुझाव ले सकते हैं या फिर आप भी प्रशिक्षण लेकर इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। इसको आप काफी कम लागत 20 हजार से ₹50 हजार तक में छोटा सा पोल्ट्री फार्म डालकर शुरुआत कर सकते हैं। यदि एक बार पोल्ट्री फार्म की शुरुआत हो गई तो आपके पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा, इससे आप महीने का लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

  • दूध का व्यवसाय

Krishi Tech
यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें पहले दिन से ही आमदनी शुरू हो जाती है। यदि देखा जाए तो गांव में तो बहुत दूध होता है लेकिन लोगों को दूध का उचित रेट नहीं मिल पाता है, वहीं शहर में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। आप इसी को अपना व्यवसाय बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
बस आपको गांव से दूध 35 से 40 रुपये में खरीदना है और इसे शहर में ले जाकर लगभग 50 से 60 रुपये में बेंच देना है, इससे आपको कम से कम प्रति लीटर 20 से 25 रुपये का लाभ होगा, इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
बाद में इसी की आमदनी से आप खुद की डेयरी खोल सकते हैं इसके बाद आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.