किसानों के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये टॉप 5 योजनाएं

 नमस्कार दोस्तों 

जैसा कि भारत सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने एवं आय में वृद्धि के उद्देश्य से नई-नई योजनाएं लाती रहती है, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में किसान भाई कई योजनाओं से वंचित रह जाते हैं और उनको कई प्रमुख योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज हम बात करने वाले हैं किसानों के लिए चल रही टॉप 5 योजनाओं के बारे में जिनका लाभ आप बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं


  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना 
Krishi tech

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 1998 में की गयी थी, इस योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानो को खेती के साथ-साथ अन्य जरूरतों के लिए बैंकिंग प्रणाली से ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसान भाई जरूरत के हिसाब से खाद, बीज, कीटनाशक खरीद सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा किसान 3 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं यदि किसान इस कार्ड से लिए ऋण को 1 वर्ष में ही वापिश कर देते हैं तो सिर्फ 3 प्रतिशत व्याज दर में छूट मिलती है



  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गयी थी। यह योजना भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य किसान भाइयों को आय सहायता राशि प्रदान करना है ताकि किसान भाई घरेलु जरूरतों के खर्चे वहां कर सकें इस योजना में किसान भाइयों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये 3 किश्तों में दिए जाते हैं यानि की प्रत्येक 4 माह में किसानों के खाते 2000 रूपये की राशि ट्रांसफ़र कर दी जाती है। यह योजना किसान भाइयों के लिए बहुत ही कारगर साबित हुयी है

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा  योजना 

इस योजना की शुरुआत फरवरी 2016 में की गयी थी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य खडी फसल में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के खिलाफ बीमा कवर प्रदान किया जाना है, ताकि फसल ख़राब होने पर किसान के सामने जीवन निर्वाह की समस्या उत्पन्न न हो। इस योजना के द्वारा बुआई से लेकर कटाई के बाद तक की बीमा सुरक्षा मिलती है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत एवं खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना होता है

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना 

  इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ऐसे स्थानों पर भी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है जहां पर बिजली की सुविधा उपलब्ध न हो। आज भी देखा जाये तो ऐसे बहुत सारे स्थान हैं जहाँ पर बिजली नहीं पहुंच पायी है, इसे स्थानों पर पानी की समस्या को देखते हुए खेती करना काफी मुश्किल होता है, इसी समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गयी है जिसमें किसानों के खेत में सोलर पैनल लगाये जाते हैं जिससे किसान भाई बिना बिजली के भी बड़ी आसानी से सिंचाई कर सकें

इस योजना के द्वारा किसान भाइयों को खेत में सोलर पेनल लगाने पर भारी मात्रा में सब्सिडी भी दी जाती है



  • जैविक खेती योजना     

जैसा की हम सभी जानते हैं की खेती में लगातार रासायनिक खाद, कीटनाशकों आदि का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आज कैंसर, बीपी, हार्ट अटैक जैसी असाध्य बीमारियाँ घर-घर में फ़ैल रहीं है। इसी को ध्यान में सखते हुए सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है। 

इस योजना के द्वारा किसान भाइयो को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया जाता है और जैविक खेती करने के लिए लगातार प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं ताकि किसान भाई बिना रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के प्रयोग किये जैविक खाद का प्रयोग करके जैविक खेती कर सकें। जैविक खेती योजना में किसान भाइयों को समय समय पर पुरुष्कृत भी किया जाता है ताकि जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.